#स्वयंफेस्टिवल: बांदा के युवाओं ने दिखाया हुनर, खूब बटोरीं तालियां

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
#स्वयंफेस्टिवल: बांदा के युवाओं ने दिखाया हुनर, खूब बटोरीं तालियांबांदा के श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट में युवाओं ने डांस और सिंगिंग प्रोग्राम में बिखेरा जलवा।

स्वयं डेस्क/शाहनवाज़ (25 वर्ष)

बांदा। अगर यहां आवाज का जादू था तो मंच पर थिरकते कदम भी। युवाओं की एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देखकर दर्शक भी यहां झूमते नजर आए। यह नजारा था बांदा के श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट का, जहां मंगलवार को सिंगिंग और डांसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में 2 से 8 दिसंबर तक मनाए जा रहे स्वयं फेस्टिवल के तहत किया गया। बता दें कि स्वयं फेस्टिवल के तहत एक सप्ताह में 1000 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

युवाओं ने दिखाया डांस का हुनर।
मुख्य अतिथि एहसान खान ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन।

युवाओं ने खूब बटोरीं तालियां

सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा विभाग से आए एहसान खान ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर इंस्टीट्यूट की ओनर रानी दमेले भी मौजूद रहीं। इसके बाद सबसे पहले सिंगिंग में कई युवाओं ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा, वहीं डांस में भी जोरदार परफॉरमेंस ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

गाँव कनेक्शन को कहा, थैंक यू

एक सेल्फी हो जाए...

वहीं, युवाओं ने इस कार्यक्रम के लिए गाँव कनेक्शन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट की ओनर रानी दमेले ने कहा कि गाँव कनेक्शन ग्रामीणों की आवाज उठाने का जरिया बना है। वहीं, स्वयं फेस्टिवल के जरिये गाँवों में ग्रामीणों को कई अहम जानकारियां भी मिल रही हैं।

जाना यूपी 100 और 1090 के बारे में

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की नई सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। युवाओ को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन हेल्पलाइन यूपी 100, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, साइबर क्राइम, ई-एफआईआर, टिवटर सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं, युवाओं ने इस दौरान यूपी पुलिस का यूपी 100 मोबाइल एप्प भी डाउनलोड किया और उसके बारे में जाना।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.