स्वयं फेस्टिवल में लड़कियों ने सीखे योग के गुर
Kanchan Pant 2 Dec 2016 8:15 AM GMT

शाहजहांपुर. गांव कनेक्शन फाउंडेशन के स्वयं फेस्टिवल की शुरुआत शाहजहांपुर ज़िले में योग शिविर के साथ हुई। शाहजहांपुर के अर्कारा रसूलपुर गांव में मनिषि ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से गांव की लड़कियों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गांव की कई युवतियों ने हिस्सा लिया. गांव की कई लड़कियों के ये इस किस्म के योग शिविर में हिस्सा लेने का ये पहला मौका था
Next Story
More Stories