Gaon Connection Logo

शिक्षिकाओं और महिला अनुदेशकों को मिलेगा मातृत्व अवकाश

uttar pradesh

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की शिक्षिकाओं और महिला अनुदेशकों को अब तीन माह का मातृत्व अवकाश मिल सकेगा, लेकिन इस दौरान उन्हें मानदेय नहीं मिलेगा। अवकाश की मांग महिलाएं काफी दिनों से कर रही थीं। शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारिणी समिति के निर्णय पर राज्य परियोजना निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत महिला अनुदेशकों को कोई मातृत्व अवकाश नहीं मिलता है, जिससे उन्हें तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपने हक की लड़ाई लड़ रही महिला अनुदेशकों ने उच्च न्यायालय तक गुहार लगाई। प्रदेश की करीब 600 महिला अनुदेशक और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में करीब 200 शिक्षिकाएं और अन्य महिला कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें – ‘खुद तो लात-घूंसे खाए, अब दूसरों को इससे बचाने की ठानी’

बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॅाक के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन रेखा बताती हैं, “कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में काम करने वाली शिक्षिका को मां बनने के समय छुट्टी मिलने पर बहुत ज्यादा समस्या होती है। मां बनने के एक माह बाद ही विद्यालय आना पड़ता था, नहीं तो नौकरी जाने का डर हमेशा बना रहता था। छुट्टी मिलनी जरूरी है मानदेय मिले या न मिले।” चिनहट में कार्यरत शिक्षिका नाम न बताने कि शर्त में बताती हैं, “मां बनने के समय छुट्टी के लिए बीएसए के पास जाना पड़ता था। जब महिला समाख्या के पास अधिकार था तब उनसे छुट्टी लेनी पड़ती थी,अब एक मजबूती सी मिल गई है।”

ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ी केंद्र : बच्चों का पोषाहार बन रहा पशुओं का आहार

राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान राजकुमारी वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में संविदा कर्मियों को मातृत्व अवकाश संबंधी मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा था, जिसके बाद से शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यसमिति में मामला रखा गया और समिति ने बिना मानदेय के तीन माह का मातृत्व अवकाश देने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...