Gaon Connection Logo

आग पर खुद काबू पा सकेंगे चालक-परिचालक 

Swayam Project

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फायर एक्स्टिंग्विशर तो लगे हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल कैसे होगा, इसकी जानकारी चालक-परिचालकों किसी को भी नहीं है। इसके लिए परिवहन निगम द्वारा अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

हाल ही में बरेली में बस में आग लगने के दर्दनाक हादसे के बाद रोडवेज अधिकारी अब फायर एक्स्टिंग्विशर का प्रयोग की जानकारी चालक-परिचालकों को दे रहे हैं। लखनऊ रीजन के सभी डिपो में एक-एक करके चालक-परिचालकों को इसका प्रयोग कर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ट्रेनिंग लेने आए चालक अशोक कुमार (35 वर्ष) ने बताया, “किस तरह से सिलेंडर को खोलना है और कैसे आग पर छिड़काव करके आग रोकनी इन सबका प्रशिक्षण मिला है। इससे ट्रेनिंग से हमको भी कई जानकारी मिली है।” सेवा प्रबंधक अजीत सिंह ने बताया, “चारबाग डिपो के साथ ही उपनगरीय डिपो के ड्राइवर-कंड्रक्टरों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग कर प्रशिक्षित किया गया।

फायर एक्स्टिंग्विशर के साथ ही अब बसों के सभी इमरजेंसी गेटों को भी दुरुस्त कराया जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...