कन्नौज में घूर की चिंगारी से नौ घर राख, 50 हजार के नोट भी जले

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कन्नौज में घूर की चिंगारी से नौ घर राख, 50 हजार के नोट भी जलेघर में लगी आग को बुझाने का प्रयास करते स्थानीय लोग।

अजय मिश्रा, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। घूर से उठी चिंगारी ने नौ परिवारों की गृहस्थी को राख कर दिया। लाखों के नुकसान के बाद भारी लपटों की वजह से कई मकानों में दरारें भी आ गई हैं। हजारों की नगदी भी जल गई।

कन्नौज जिले के ब्लॉक/थाना तालग्राम क्षेत्र के बेहटा गाँव में आग ने खूब तबाही मचाई। दोपहर को गाँव के ही एक घूर पर किसी तरह आग सुलग गई। आग की चपेट में पास ही स्थित कृपाल पुत्र भारत सिंह का घर आ गया। आग से घर में रखा काफी सामान और लगभग 50 हजार रुपए नकद जलकर खाक हो गया।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने भी आग बुझाने का प्रयास किया।

देखते ही देखते ही आग की लपटों ने कृपाल के भाई सोनपाल, श्रीकृष्ण पुत्र झब्बूलाल, दिलीप पुत्र श्रीकृश्ण, प्रेमनरायन पुत्र श्रीकृश्ण, सुरेंद्र पुत्र सरमन, सरमन पुत्र झब्बूलाल, रामविलास पुत्र सरमन और श्रीपाल पुत्र कन्हैयालाल के घरों को अपने जद में ले लिया। गांव वालों ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी वे खेतों में काम कर रहे थे। कृपाल सिंह ने भैंस खरीदने के लिए 50 हजार रूपए घर में रखे थे। सभी नोट दो-दो हजार के थे। सूचना पाकर प्रधान महेंद्र पाल और भाजपा नेत्री रेखा त्रिपाठी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसडीएम उदयवीर सिंह, नायब तहसीलदार अवनीश, थानाध्यक्ष तालग्राम आरपी पांडेय व कानूनगो गयाप्रसाद समेत कई लोग पहुंचे।

एक्सप्रेस-वे के टैंकर से मिली राहत

एक्सप्रेस-वे निर्माण में लगे नागार्जुन कॉन्ट्रेक्टर कंपनी के पानी के टैंकरों से आग बुझाने में मदद मिली। बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

क्या-क्या जला

फ्रीज, साइकिल, खटिया, आलू, गेहूं, कपड़े समेत घर का काफी सामान और उपकरण जलकर राख हो गए। अंदाजा है कि करीब 15 लाख का नुकसान हुआ होगा।

‘‘आग से काफी नुकसान हुआ है। नायब तहसीलदार और कानूनगो आदि राजस्व विभाग के लोग जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा, नुकसान कितना हुआ है। हर पीड़ित को फिलहाल 25-25 किलो आलू, चावल और गेहूं मुहैया करा दिया गया है। कोटेदार से केरोसिन और राशन देने को भी कहा गया है।‘‘
उदयवीर सिंह, एसडीएम, छिबरामऊ-कन्नौज

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.