Gaon Connection Logo

मेरठ में भी सुलग रहीं हजारों जहरीली शराब की भट्ठियां

Swayam Project

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

मेरठ। कच्ची शराब के गोरखधंधे से मेरठ भी अछूता नहीं है। हस्तिनापुर ब्लाक में सैकड़ों स्थान ऐसे हैं, जहां खुलेआम कच्ची शराब की भट्टियां चल रही हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान करीब डेढ़ लाख लीटर कच्ची शराब विभाग ने जब्त भी थी। क्षेत्र के लोगों की मानें तो हर साल करीब आधा दर्जन लोग कच्ची शराब पीकर दम तोड़ देते हैं।

ब्लाक के गांव लतीफपुर निवासी सरदार फतेह सिंह उम्र (44वर्ष) बताते हैं, “पूरे गाँव में कच्ची शराब की करीब सौ भट्टियां चलती हैं। सूचना पर पुलिस तो पहुंचती है, लेकिन सुविधा शुल्क लेकर निकल जाती है। दर्जनों साल से आज तक कोई इनका कुछ नहीं बिगाड़ सका।”

ये भी पढ़ें- घर में किचन गार्डन बनाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स

बगल के गाँव भीकुंड निवासी गजे सिंह (56वर्ष) बताते हैं, “शराब के इन सौदागरों की वजह से नई पीढ़ी नशे में डूबती जा रही है। बच्चे नशे की गिरफ्त में चले जाते हैं।” किला ब्लाक के गाँव नीमका निवासी खचेडू उम्र (66वर्ष) बतातें हैं, “करीब 2300 की आबादी वाले गाँव में 70 से ज्यादा घरों में कच्ची शराब की बिक्री होती है। कई बार पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उल्टा पुलिस की डांट और खानी पड़ी। यहीं नहीं, किशोरपुर, मामेपुर, मखदूमपुर, लतीफपुर आदि गाँवों में जमकर कच्ची शराब की तस्करी होती है।”

मेरठ जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप दुबे ने बताया कच्ची शराब की खरीद-फरोख्त में जनवरी से जून तक दो सौ लोग जेल जा चुके हैं। साथ ही लगभग पांच सौ के आस-पास भट्टी सीज की गई हैं। इसके अलावा 143 वाहन भी सीज किए गए हैं। इस अवैध धंधे की सूचना मिलने पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...