कार्यों में सत्यता के लिए कराएं मॉनीटरिंग : डीएम

SwayamProject

रहनुमा बेगम, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

औरैया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सोशल सेक्टर एवं कृषि से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

जिला मुख्यालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी जयप्रकाश सागर ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह समाजवादी पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन के लाभाथियों के सत्यापन कार्य में तेजी लाएं तथा प्रतिदिन प्रगति कार्य की मॉनीटरिंग करें। इसकी प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजें।

छात्रवृत्ति के आवेदन में आने वाली कमियों को दूर कराकर इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जाए। छात्रवृत्ति आवेदन में आने वाली कमी को कालेज स्तर से भी दूर किया जाए। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह विकलांगों को ट्राईसाइकिल बंटवाएं।

उन्होंने किसानों के हित में बोलते हुए कहा, “किसानों का आधार कार्ड बनवाकर समस्त योजनाओं की जानकारी दी जाए। इसके साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई की जानकारी देते हुए क्रियान्वयन के निर्देश दिए।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts