Gaon Connection Logo

गांव कनेक्शन की पहल: बाराबंकी के हजारों बच्चों ने कहा- “मम्मी-पापा भूल न जाना, मतदान करने जरुर जाना” देखिए तस्वीरें

बाराबंकी

वीरेंद्र सिंह, स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

बेलहरा (बाराबंकी)। मतदाता बूथ तक पहुंचे और अपनी पसंद की सरकार चुनें, इसीलिए चुनाव आयोग लगातार मुहिम चला रहा है। गांव कनेक्शन फाउंडेशन भी लगातार लोगों में जागरुकता अभियान चला रहा है। बाराबंकी 19 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए कई स्कूलों को बच्चों ने स्वयं प्रोजेक्ट के तहत कई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरुक किया। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग भी लगातार लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है।

राजधानी लखऩऊ से करीब 70 किलोमीटर दूर बाराबंकी जिले के सूरतगंज ब्लॉक के छेदा इलाके में कई स्कूलों की छात्र-छात्राओँ ने ग्रामीणों में मतदान करने के लिए जोश भरा। छेदा इलाके के तीन स्कूलों शारदा विद्या मंदिर, परमेश्वर इंटर कॉलेज और प्रेमा देवी बालिका इंटर कॉलेज के हजारों बच्चों, शिक्षकों ने ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग बूथों तक पहुंचे इसके लिए बच्चों ने छेदा, बसारी, बाजार पुरवा, आसेपुर में जागरुकता रैली निकाली और मानव श्रृंखला बनाकर कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने ‘मम्मी पापा भूल न जाना मतदान करने जरूर जाना’, ‘बहकावे में कभी न आना वोट देने जरूर जाना’ जैसे खूब नारे लगाए। रैली में कई स्थानीय लोग भी शामिल हुए। स्थानीय चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाई। परमेश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेश वर्मा ने बच्चों के कहा कि वो अपने घर और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। शारदा विद्यामंदिर के प्रिंसिपल सुनील सिंह ने मतदान को लोगों का नैतिक कर्तव्य बताया। प्रेमा देवी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विजय श्रीवास्तव ने कहा मतदाता जागरुकता अभियान के आयोजन के लिए गांव कनेक्शन को धन्यवाद दिया।

गांव कनेक्शऩ इससे पहले बाराबंकी, बिशुनपुर, फतेहपुर, बेलहरा, बड्डोपुर, सूरतगंज और छेदा के दर्जनों स्कूलों में मतदाता जागरुकता चौपालों का आयोजन कर चुका है। जिला बेसिक अधिकारी पीएन सिंह ने भी सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान जरुर चलाएं। जिसके तहत सभी सरकारी और निजी स्कूल लोकतंत्र में मतदान की पूर्णाहुति के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...