Gaon Connection Logo

गाँवों में जलभराव, बढ़ रहीं संक्रामक बीमारियां 

Swayam Project

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

मेरठ। बारिश के बाद जलभराव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। सरकारी व प्राइवेट डॉक्टरों की ओपीडी में वायरल इंफेक्शन समेत मलेरिया व डेंगू की संभावना वाले मरीज लगातार पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में किसी भी डेंगू के मरीज की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

जिला अस्पताल रिकार्ड के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से लगातार बाल रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार इस समय मलेरिया और डेंगू से सावधान रहने की जरूरत है।

शनिवार को मेरठ पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सभी पीएचसी और सीएचसी में पांच-पांच बेड डेंगू के मरीजों के लिए रिजर्व रखने को कहा है। वहीं जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में दस-दस बेड रिजर्व कराए गए हैं। डॉ. नितेश कुमार बताते हैं, “बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव है। खासकर मलीन बस्तियों व देहात में स्थिति बद से बदतर है। इसी पानी में मलेरिया का लार्वा पनप रहा है।”

ये भी पढ़ें- वाह ! खेती से हर महीने कैसे कमाए जाएं लाखों रुपए, पूर्वांचल के इस किसान से सीखिए

मिट्टी का तेल नहीं, कैसे हो फॉगिंग

जिला मलेरिया विभाग ने मिट्टी का तेल न होने के चलते फॉगिंग करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वीके गुप्ता बताते हैं, “बाजार में मिट्टी का तेल नहीं है। डीएसओ से कई बार पत्र के माध्यम मिट्टी के तेल की मांग की जा चुकी है, फॉगिंग के लिए हर माह लगभग 200 लीटर मिट्टी के तेल की आवश्यकता होती है।”

सीएमओ डॉ. रामकुमार वर्मा ने बताया मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए कार्ययोजना तैयार है। मलेरिया टीम को तत्काल एंटी लार्वा फॉगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। थानों में खड़े कंडम वाहनों को हटाने के लिए कहा गया है, क्योंकि उनमें मच्छर पनपते हैं। देहात के लिए अलग से टीम का गठन कर दिया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...