Gaon Connection Logo

बारिश के समय जलभराव से परेशान सूखड़ गाँव के किसान

गाँव

राजा सिंह सीपाल

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

लखनऊ । सीतापुर रोड में चंद्रिका देवी मंदिर सड़क पर स्थित पानी की कमी से जूझता सूखड़ गाँव बारिश के मौसम में पानी से इतना भर जाता है कि सारे रास्ते कीचड़ बन जाते हैं। पानी के साथ साथ गाँव में शौंचालयों की कमी है। गाँव के बच्चों को पाँच किमी दूर स्कूल में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है।

भारतीय किसान यूनियन बीकेटी के उपाध्यक्ष नीरज यादव खुद भी एक किसान हैं। पानी की समस्या से बदहाल होकर वह कहते हैं, “सरकार ने जितने नल बनवाए थे, वो सभी खराब हो गए हैं। गाँव में केवल एक ही ट्यूबवैल है। पढ़ाई के मामले में तो हालत और खराब है। बच्चों को गाँव से पाँच किमी0 दूर स्कूल जाना पड़ता है।”

भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष नीरज यादव।

ये भी पढ़ें : सूख गए हैं तालाब , नदियों में भी नहीं पानी … ये बुंदेलखंड नहीं कन्नौज की तस्वीर है

ऐसा नहीं है कि बारिश से किसान को बहुत खुश हैं। गाँव के किसान बारिश से भी परेशान हैं। बारिश का मौसम आते ही गाँव की कच्ची सड़कें पानी से भर जाती हैं। इतनी परेशानी में गाँव का अकेला ट्यूबवैल इतना ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, कि वह भी खराब होने की कगार पर है।

गाँव के हैण्डपाइपों की हालात देखें, तो देख कर दंग रह जाएंगे। टेढ़ा हैण्डपाइप सालों से खराब होने की कहानी का गवाह बना है। न तो सरकार ने नए हैण्डपाइप लगवाए और न ही पुराने हैण्डपाइपों को ठीक कराने पर कोई ध्यान ही दिया।

सूखड़ गाँव के सूखे हुए हैण्डपाइप।

ये भी पढ़ें : हेमा मालिनी के गोद लिए गाँव में पानी भरने दो किमी दूर जाते हैं ग्रामीण

आगे नीरज बताते हैं, “गाँव में मुख्य रूप से पानी की समस्या है, लेकिन सरकार ने एक भी सुलभ शौंचालय नहीं बनवाया गया। पूरे गाँव में सिर्फ़ एक या दो ही शौंचालय हैं, जो गाँव के लोगों ने खुद से बनवाए हैं।” शौंचालयों के न होने से गाँव की महिलाओं को दूर जाकर शौंच करना पड़ता है। गाँव की महिलाओं को सुबह सुबह खेतों में जाकर शौंच करने से बहुत परेशानी होती है। न नल, न हैण्डपाइप, केवल एक ट्यूबवैल के सहारे पानी की कमी से जूझता सूखड़ गाँव खेती करने में असमर्थ है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...