शौचालय न होने से रोज़ाना शर्म झेलती हैं महिलाएं 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शौचालय न होने से रोज़ाना शर्म झेलती हैं महिलाएं फाइल फोटो।

रामू गौतम, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

लखनऊ। जिले के कई ग्राम पंचायतों में शौचालय न होने से महिलाओं और किशोरियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही हाल महिलाबाद क्षेत्र में भी है। यहां शौचालय निर्माण के लिए प्रधानों ने पात्रों की फाइलें विभाग भी पहुंचा दी हैं, लेकिन उसके बावजूद शौचालय निर्माण का पैसा प्रधानों के खातों में नहीं पहुंचा है।

लखनऊ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर विकास खंड मलिहाबाद की ग्राम सभा मनकौती के निवासी राजेश (35 वर्ष) बताते हैं,'' हमारे गाँव में शौचालय नहीं बनवाए गए हैं, जिसके कारण गाँव की महिलाएं व लड़कियां को गाँव के बाहर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इसी गांव के निवासी बैजनाथ (45वर्ष ) ने बताया, “ खुले में शौच जाने पर गाँव की महिलाओं को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। यही हाल लड़कियों का भी है। कई बार देर शाम शौच के लिए बाहर जाती लड़कियों के साथ लोगों के शराब पीकर मारपीट व छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं।''

ये भी पढ़ें : इस महिला ने सिर्फ 400 रुपए में बना लिया शौचालय

यही हाल ग्रामसभा तरौना, कैथूलिया ,जिन्दौर के नत्थूखेड़ा ,जानकी खेड़ा तकिया, शेरनगर, लालुहार, बाक़ीनगर, गादियाखेड़ा, रामनगर के गाँवों की महिलाओं व लड़कियों का भी है, जो शौचालय न होने के कारण खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान फरीद ने बताया,'' हमने तो शौचालयों की सूची बनवाकर खंड विकास अधिकारी को दी थी,जो शौचालय मिले हैं, उनका निर्माण कराया जा रहा है।''

ये भी पढ़ें : रकम न मिलने से अधर में शौचालय निर्माण

जिंदोरा की ग्रामसभा की प्रधान उत्कर्षा ने बताया कि "हमने शौचालय की सूची बनाकर ब्लॉक में भेज दी है।लेकिन इसके बावजूद हमारे खाते में पैसे नहीं आए हैं, जब पैसा आ जाएगा, तो शौचालयों का निर्माण कार्य चालू करा दूंगी।" गाँवों में शौचालय निर्माण में हो रही लापरवाही के संबंध में एडीओ पंचायत उमेश लाल श्रीवास्तव ने बताया,“ जिन ग्राम सभाओं की सूची मिल गई है,हमने सभी फाइल बनवाकर जिला कार्यालय भिजवा दी है, जैसे ही इसका पैसा स्वीकृत हो जाएगा शौचालयों का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.