Gaon Connection Logo

’10 दिन के अंदर करें शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान’

India

लखनऊ। सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षामित्रों के मानदेयों को 10 दिन के भीतर भुगतान करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा न करने पर बीएसए के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।’’ यह आदेश सचिव बेसिक शिक्षा ने शनिवार को जारी किया।

जानिये शिक्षामित्रों के भुगतान को लेकर जारी हुई गाइडलाइन

  1. सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल ने कहा कि आगामी 10 दिन के अन्दर कार्यरत शिक्षामित्रों का मानदेय का भुगतान न होने पर सम्बन्धित बेसिक शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
  2. सूबे में हर जनपद में कार्यरत शिक्षामित्रों के मानदेय के भुगतान के लिए धनराशि बेसिक  शिक्षा कार्यालयों में उपलब्ध है, इसलिए अविलंब भुगतान किया जाये।
  3. आगामी 10 दिन के अन्दर सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपदवार कार्यरत शिक्षामित्रों का मानदेय का वितरण प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराकर आख्या उपलब्ध कराई जाये। 
  4. जनपदवार कार्यरत शिक्षामित्रों की संख्या के आधार पर सम्बन्धित जनपदों को शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान कराने हेतु धनराशि उपलब्ध करा दी गई है।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...