11.46 करोड़ रुपए से होगा वाराणसी के चार ऐतिहासिक तालाबों का सौंदर्यीकरण

India

नई दिल्ली (भाषा)। वाराणसी में चार ऐतिहासिक तालाबों को ओएनजीसी, एनबीसीसी और इस शहर के नगर निकाय द्वारा एक संयुक्त प्रयास के तहत स्वच्छ किया जाएगा।

वाराणसी में चार ऐतिहासिक तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए कल ओएनजीसी, एनबीसीसी और वाराणसी नगर निगम ने एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस सहमति पत्र के मुताबिक, ओएनजीसी अपने सीएसआर के तहत इन चार तालाबों- दुर्गा कुंड, लक्ष्मी कुंड, सारंगनाथ कुंड और लाट भैरव कुंड की सफाई के लिए क्रियान्वयन एजेंसी एनबीसीसी को 11.46 करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगी।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि एनबीसीसी पांच साल तक इन तालाबों का रखरखाव भी करेगी। वाराणसी में 65 कुंड हैं जो ऐतिहासिक महत्व के हैं।

‘‘ओएनजीसी ने एक पायलट परियोजना के तहत इन चार कुंडों को लिया है जिससे अन्य कंपनियों के लिए इस दिशा में आगे आने का मार्ग प्रशस्त हो सके।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts