Gaon Connection Logo

30 जून तक सुनिश्चित करें अंत्योदय के पात्र लाभार्थियों का सत्यापन: अखिलेश

India

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 30 जून तक हर जिले में ग्रामवार अभियान चलाकर अंत्योदय, पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की सूची का सत्यापन का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराकर अपात्र व्यक्तियों का नाम काटकर पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़ने का निर्देश दिया है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित कराने हेतु उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमें गठित करने को कहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि 31 मई तक तहसीलवार कोटेदारों की बैठक बुलाकर उन्हें सख्त निर्देश दे दिये जाएं कि पात्र लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण में कोई अनियमित्ता हुई तो ऐसे भ्रष्ट कोटेदारों के विरुद्घ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...