Gaon Connection Logo

आईआईटी से गठजोड़ पर विचार कर रहा परिवहन मंत्रालय

India

नई दिल्ली (भाषा)। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय अपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस दिशा में पहल करते हुये शुक्रवार को मानव संसाधन और विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कई आईआईटी के निदेशकों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग संस्थानों की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करने पर विचार हुआ जिससे सड़क परिवहन क्षेत्र की परियोजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सके।

गडकरी ने ट्वीट किया, ‘‘सभी आईआईटी निदेशकों के साथ बैठक की। बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ उनके गठबंधन करने की योजना पर विचार हुआ।” मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आईआईटी निदेशकों ने परिवहन क्षेत्र के उन्नयन के लिये प्रौद्योगिकी, आधुनिक साजोसामान और नवोन्मेष को महत्वपूर्ण बताया।” अधिकारियों ने कहा कि आईआईटी परिवहन मंत्रालय को कई तरीके से मदद कर सकता है। परियोजना रिपोर्टों का मूल्यांकन करने और संबंधित क्षेत्रों में शोध कार्यों में सहयोग किया जा सकता है। बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि आईआईटी और मंत्रालय के विशेषज्ञों को मिलाकर एक समिति बनाई जा सकती है।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...