Gaon Connection Logo

आज का हर्बल नुस्खा: डायबिटीज में कारगर शहतूत की पत्तियां

India

शहतूत की 50 ग्राम ताजा हरी साफ़ धुली कोमल पत्तियों को थोड़ा सा पानी डालकर कुचल लीजिए, पेस्ट तैयार होगा, रोज सवेरे खाली पेट इसका सेवन करें, मधुमेह में बेहद असरकारक है। एक महीने तक आजमाकर देखें, उम्मीद है मुझे कि परिणाम सकारात्मक नज़र आएंगे छोटा सा, आसान सा नुस्खा है, उम्मीद है जानकारी काम आएगी आप सभी मित्रों के, मजे की बात बताता चलूं की इसके क्लिनिकल प्रमाण भी बेहद चौकाने वाले हैं, देसी ज्ञान पर अत्याधुनिक विज्ञान भी मान्यता दे रहा, दम तो है ही, आजमाने में फ़िर बुराई क्या?

More Posts