लखनऊ (भाषा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ प्रचार के लिए सेवा नहीं करता। भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा, ”हम प्रचार नहीं करते। हम प्रचार के लिए सेवा नहीं करते हैं।”
उन्होंने कहा कि समाज के प्रति हृदय की संवेदना ही हमारी सेवा है। जब तक समाज में दुख रहेगा, संघ कार्य करता रहेगा। संघ का स्वयंसेवक स्वयं होकर सेवा करने वाला होता है। उसका कोई स्वार्थ नहीं होता और वो किसी भावना के तहत भी काम नहीं करता। भागवत ने इस मौके पर संघ के विशाल नेटवर्क, विभिन्न राज्यों में किये जा रहे कामों का भी ज़िक्र किया।