जैसलमेर (भाषा)। सीमा सुरक्षा बल के नवविवाहित जवान अब सीमा चौकियों पर अपने परिवार के साथ रह सकेंगे। बल ने जैसलमेर की उत्तर और दक्षिण दोनों सेक्टरों में जवानों से इससे संबंधित आवेदन लेने शुरु कर दिये हैं।
सीमा सुरक्षा बल दक्षिण सेक्टर, जैसलमेर के उपमहानिरीक्षक, एएच रिजवी ने आज बताया कि नव विवाहित जवानों को परिवार के साथ रहने की अनुमति मिलने से जवान चिंता और तनाव से मुक्त होकर सीमाओं की चौकसी कर सकेंगे। बल अपने जवानों को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठाता है। इसी कड़ी में यह प्रयोग किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आबादी क्षेत्र की चौकियों में सभी ज़रुरी सुविधाएं मौजूद हैं। यहां जवान अपने परिवार के साथ रह सकेंगे।
रिजवी ने कहा कि बड़ी संख्या में नवविवाहित जवानों ने परिवार के साथ रहने सम्बधी आवेदन किए हैं। अधिकारी इस संबंध में ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार मंजूरी देंगे। ज्यादा आवेदन आने पर रोटेशन के अनुसार जवानों को परिवारों के साथ रहने की सुविधा मिलेगी।