लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने जेलों में बंद कैदियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। नए बदलाव के अनुसार अब परिवारीजन हफ्ते में दो दिन की बजाय चार दिन कैदी से मुलाकात कर पाएंगे। साथ ही कैदियों के लिए दो घंटे होने वाली मुलाकात को बढ़ाकर 4 घंटे कर दिया गया है।
कारागार मंत्री ने 121 साल पुराने जेल मैनुअल को बदल दिया है जिसका फायदा प्रदेश की जेलों में बंद करीब 90 हज़ार कैदियों को मिलेगा। प्रदेश में कुल 53 ज़िला जेल हैं, जहां एक साथ इन नए नियमों को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौक़े पर 59 ऐसे कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया जो नकद जुर्माने की वजह से जेलों में बंद थे।
कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा, ‘’जब से मैंने कार्यभार संभाला है बीते सात महीने में 107 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया है।’’
सुविधाओं में इजाफा
1. अब हर जेल में आरओ प्लांट लगाएं जाएंगे
2. कैदियों को फीजियोथैरपी की सुविधा मिलेगी
3. 42 जेलों में आरओ प्लांट लगाए जा चुके हैं
4. कैदियों के लिए खाना बनाने का ठेका पांच अलग-अलग लोगों को दिया जाएगा
5. कैदियों के लिए बनाए जाने वाले खाने की पड़ताल की जाएगी