Gaon Connection Logo

अब खाने के लिए सांसदों को देना होगा तीन गुना पैसा

India

नई दिल्ली। लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों को नए वर्ष में संसद की कैंटीन में खाने के लिए अब तीन गुना पैसा खर्च करना पड़ेगा। एक जनवरी 2016 से संसद की कैंटीन में मिलने वाले खाने पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। संसद की कैंटीन को एक वर्ष में लगभग 14 करोड़ की सब्सिडी दी जाती है।

लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया गया है। संसद की कैंटीन अब नो प्रॉफिट-नो लॉस के आधार पर काम करेगी। नए आदेश में शाकाहारी थाली की कीमत जो अभी तक 18 रुपए थी वह अब 30 रुपए में मिलेगी वहीं मांसाहारी थाली की दाम 33 रुपए से 60 रुपए हो गया है। 

संसद की कैंटीन के खाने की कम कीमतों पर कई बार मीडिया में चर्चा हुई है। इस पर गंभीरता से ध्यान देते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद की खाद्य समिति को इस मुद्दे पर एक्शन लेने को कहा। समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कैंटीन को नो प्रॉफिट-नो लॉस के आधार पर काम करने पर सहमति जताई। कीमतों में यह बदलाव करीब छह साल के बाद किया गया है।

यह बढ़ी कीमतें सांसदों, लोकसभा एवं राज्यसभा के अधिकारियों, मीडिया कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और साथ ही आगंतुकों के लिए लागू होंगी।

संसद की कैंटीन में व्यंजनों की संख्या भी घटा दी गई है। जहां पहले 125 से 130 व्यंजन रोज पकाए जाते थे अब प्रतिदिन 25 व्यंजन बनाए जाएंगे। कैंटीन में चाय और कॉफी बनाने वाली मशीनें लगाई जाएंगी। संसद भवन परिसर में करीब आधा दर्जन कैंटीनों का संचालन उत्तर रेलवे करता है। 

लोकसभा सचिवालय में चलने वाली कैंटीन में खाने की कम कीमतों को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने एक आरटीआई पिछले वर्ष दाखिल की थी। इसके जवाब में लोकसभा सचिवालय ने बताया, सब्सिडी का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों पर अगर नजर रखें तो वर्ष 2009-10 में यह 10.46 करोड़ रुपए था जो वर्ष 2012-13 में बढ़कर 12.52 करोड़ हो गया वहीं वर्ष 2013-14 यह रकम 14.09 करोड़ पहुंच गया। 

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...