Gaon Connection Logo

अब मोबाइल एप से होगी कुपोषण की निगरानी

India

लखनऊ। प्रदेश सरकार अब मोबाइल एप के जरिए कुपोषण की निगरानी करने जा रही है। इसके लिए राज्य कुपोषण मिशन ने एक मोबाईल ऐप तैयार करवाया है। इस एप पर अफसरों को अपने यहां की सूचनाएं अपलोड करनी होंगी ताकि राज्य स्तर से ही जिला स्तर की सूचनाओं पर नज़र रखी जा सके।

सरकार ने एक दिसम्बर 2014 में कुपोषण से निपटने के लिये प्रदेश में कुपोषण मिशन का गठन किया गया था। इसके तहत कई अफसरों को ऐसे गाँव गोद दिए गए हैं जहां की हालत ज़्यादा खराब है। प्रदेश में अब तक कुपोषण के शिकार 14 लाख बच्चे चिन्हित किये गए हैं। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। सरकार ने व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिये गोद लिए गए गाँवों में पोषण संबंधी गतिविधियों की हाईटेक निगरानी की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए राज्य पोषण मिशन ने एक ‘मोबाइल एप’ तैयार करवाया है। इस पर सूचनाओं के साथ अफसरों को मौके पर ही अपनी सेल्फी भी अपलोड करनी होगी। एप को इस तरह से बनवाया गया है कि इसका डाटा पोषण मिशन के सर्वर पर अपलोड होता रहेगा और मिशन की वेबसाइट पर दिखाई भी देगा। इससे उन लापरवाह अफसरों का भी पता चल जाएगा जिन्होंने गोद लिये हुए अपने गाँव में कोई कम नहीं किया है। उन पर कार्यवाही भी की जा सकेगी।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...