अब मुख्यमंत्री कॉल सेण्टर से इन 20 योजनाओं पर रखेंगे निगरानी

India

लखनऊ। सरकार की योजनाओं का
लाभ आम लोगों तक पहुँच रहा है या नहीं
, ये पता करने के लिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए स्थापित किये जा रहे मेगा कॉल सेन्टर
के माध्यम से शुरुआती चरण में
 13 विभागों की 20 प्रमुख योजनाओं के बारे में
लाभार्थियों से फीडबैक हासिल किया जाएगा।
 

चुने गये 13 विभागों में समाज कल्याणग्राम्य विकासचिकित्सा एवं स्वास्थ्यमाध्यमिक शिक्षाअल्पसंख्यक कल्याण, पशुपालन, राजस्व, कृषिनगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलनविकलांग जन विकास, श्रम, ऊर्जा तथा मुख्यमंत्री
सचिवालय कार्यालय शामिल हैं।

इन विभागों की जिन 20 योजनाओं के लिए सम्बन्धित लाभार्थियों से फीडबैक लिया जायगा
उनमें समाजवादी पेंशन,
 वृद्धावस्था पेंशन, लोहिया आवास, ‘108‘ एवं ‘102‘ एम्ब्युलेंस सेवाएं, लैपटॉप वितरणकन्या विद्याधनकामधेनु एवं मिनी कामधेनु डेयरी योजनाएंकुक्कुट नीतिकृषक दुर्घटना बीमा
योजना
सोलर फोटो वोल्टेइकइरीगेशन पम्पबैट्री पावर्ड
मोटराइज्ड रिक्शा
विकलांग जन पेंशनसाइकिल वितरण योजनाराजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरणनए विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापनामुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायतापढ़े बेटियाँ बढ़े बेटियाँ तथा हमारी बेटी उसका कल शामिल हैं।

 

Recent Posts



More Posts

popular Posts