पणजी (भाषा)। नव-गठित गोवा फारवर्ड पार्टी ने अपने अब तक के पहले युवा सम्मेलन में वादा किया है कि 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में अगर वह सत्ता में आती है तो निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण दिलवाएगी।
गोवा फारवर्र्ड के अध्यक्ष प्रभाकर टिम्बलू ने कहा, ‘‘गोवा फारवर्ड का मुख्य एजेंडा गोवावासियों को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 80 प्रतिशत और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में शत प्रतिशत आरक्षण देने की नीति को लागू करना है। युवाओं की भागीदारी वाली प्रहरी समितियों द्वारा इस प्रावधान को कड़ाई से लागू किया जाएगा।”
युवाओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से की गयी ढेर सारी घोषणाओं में क्षेत्रीय पार्टी ने वादा किया है कि प्राथमिक स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक अंतरराष्ट्रीय मानक की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
टिम्बलू ने कहा, ‘‘तकनीक और प्रतियोगिता के आधुनिक युग में युवाओं को मजबूत बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थानों तक पहुंच बनाना ही एकमात्र तरीका है। गोवा फारवर्ड सुनिश्चित करेगा कि शिक्षा के लिए पर्याप्त कोष आवंटित किया जाए ताकि हर स्तर पर बुनियादी ढांचे, पाठ्यक्रम एवं शिक्षण में मानव संसाधन का उन्नयन और विकास किया जा सके।”