अमृतसर (भाषा)। अमृतसर की फतेहपुर चौकी इलाके में चार किलोग्राण हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बाज़ार में बारामद की गई इस हेरोइन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी जब्त किए गए हैं।
बीएसएफ डीआईजी आर एस कटारिया ने कहा कि रांझा सिंह और सोनू कुमार शर्मा को 4 किलोग्राम हेरोइन, नौ मिलीमीटर की एक पिस्तौल, पिस्तौल की मैगजीन और 15 जिंदा कारतूसों के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। डीआईजी ने कहा कि पाकिस्तान से मादक पदार्थों की खेप कौन भेज रहा है और कैसे भारतीय तस्करों का संदिग्ध पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क है इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।