नई दिल्ली (भाषा)। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हनीवेल के पूर्व शीर्ष कार्यकारी अनंत माहेश्वरी को अपने भारतीय परिचालन का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
एक बयान में कहा गया है कि माहेश्वरी एक सितंबर से माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ेंगे और वह एक जनवरी, 2017 से माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक से परिचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रमाणिक मार्च, 2017 में सेवानिवृत्त होंगे। माहेश्वरी माइक्रोसॉफ्ट के उत्पाद, सेवा और सपोर्ट पेशकश का कामकाज देखेंगे।