असम के प्रसिद्ध साहित्यकार माहिम बोरा का निधन

India

गुवाहाटी (भाषा)। असम की प्रसिद्ध साहित्यकार माहिम बोरा का एक निजी नर्सिंग होम में वृद्धावस्था से जुड़ी समस्याओं के चलते निधन हो गया। वह 92 साल के थे।

नौगाँव जिले में उनके घर में उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद बृहस्पतिवार उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। बोरा पद्मश्री और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित थे। बोरा की रचनाओं में कथानीबारी घाट, बोहुभुजी त्रिभुज, एई नादिर सोनते, मैं पिपली और पूजा आदि शामिल हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts