Gaon Connection Logo

असम विधानसभा अगले तीन दिनों तक स्थगित

India

गुवाहाटी (भाषा)। एक अभूतपूर्व कदम के तहत विधायकों को बाढ़ प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में जाने और मुख्यमंत्री को वहां के हालात पर रिपोर्ट सौंपने का अवसर देने के लिए बुधवार को असम विधानसभा को अगले तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया।

बुधवार सुबह में विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों ने मुद्दा उठाया और अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की ताकि वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जा सके।

इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से समर्थन मिलने के बाद अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने प्रश्नकाल के बाद सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर कार्य मंत्रणा समिति बीएसी के साथ एक आपात बैठक की। तत्काल प्रभाव से सदन को स्थगित करने की घोषणा करते हुए दास ने कहा,‘‘वर्तमान में बाढ़ की हालत काफी गंभीर है। सदन के सभी विधायकों के समर्थन से बीएसी ने 30 जुलाई तक सदन की कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय लिया है।” उन्होंने सदन को बताया कि बीएसी की सिफारिश के मुताबिक, बजट सत्र को एक दिन बढ़ा कर 13 अगस्त तक कर दिया गया है।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...