मुंबई। लम्बे वक्त के इंतज़ार के बाद 2015 की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के सीक्वल ‘बाहुबली-2’ की रिलीज़ की तारीख का खुलासा हो गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस फिल्म की रिलीज़ तारीख की घोषणा करते हुए लिखा है,”
#Baahubali2 release date finalized: 14 April 2017-Good Friday- SS Rajamouli directs. Expect a Hurricane at the BO”
यानि यह फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि ‘अर्का मीडिया वर्क्स’ के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में राणा डग्गुबाती, प्रभाष, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया अहम किरदार निभा रही हैं।