सतीश कुमार कश्यप
बाराबंकी। बाराबंकी कोतवाली के अभय नगर इलाके से पुलिस ने 70 लाख रुपए की मॉर्फिन ज़ब्त की है। ये मॉर्फिन टाटा सफ़ारी की स्पेफ़नी में छुपाकर रखी गई थी। बरामद की गई मॉर्फिन का वजन 728 ग्राम है।
नारकोटिक्स ब्यूरो के सुपरीटेंडेंट मोहम्मद नवाब के मुताबिक़ ‘’यह गाड़ी आकाश जायसवाल नाम के शख्स की है। जिस गाड़ी से पुलिस ने मॉर्फिन बरामद की वो गाड़ी आकाश के पिता ओम प्रकाश जायसवाल के घर से बाहर से बरामद की गई।‘’
पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आकाश के पास 70 लाख रुपये की मॉर्फिन आई कहां से। कहीं आकाश के तार ड्रग्स माफ़िया के साथ तो नहीं जुड़े हुए हैं।
हालांकि आकाश के पिता का कहना है कि किसी ने रंजिश के चलते उनकी गाड़ी में ड्रग्स छुपाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।