Gaon Connection Logo

बैंक में खाताधारक से 1.80 लाख की ठगी

India

बाराबंकी। बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से बैंक में पैसा जमा करने आये एक खाता धारक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला बैंक ऑफ़  इंडिया की बाराबंकी शहर में धनोखर स्थित मिश्रा मार्केट शाखा का है। यहां थाना मसौली अंतर्गत शहावपुर निवासी राजेश कुमार वर्मा अपनी केसीसी का एक लाख अस्सी हजार रुपए जमा करने बैंक आये हुए थे। 

यहां पर उससे बैंक के ही अंदर रुपए जमा कराने के नाम पर ठगी कर ली गयी। ठगी का शिकार हुए राजेश ने बताया, ”बैंक में लंच के दौरान जब सभी बैंक कर्मचारी लंच कर रहे थे तो वहां मौजूद एक आदमी ने कैश जमा करने की बात कहकर मुझसे एक लाख अस्सी हजार रुपए जमा करा लिए और बैंक की मुहर वाली रिसीविंग देते हुए मुझसे इसकी फोटो कापी करा कर लाने को बोला। जब में वापस आया तो वो वहां से गायब हो चुका था।’’ 

राजेश कुमार वर्मा ने प्रार्थना पत्र में अज्ञात आरोपी सहित बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की।

बैंक के सीसीटीवी फुटेज में पाया गया है कि वो युवक कैश काउंटर से मुहर उठाता है, फिर बाहर जाकर गार्ड से बात करता है। इस संबंध में जब बैंक मैनेजर विष्णु टंडन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि कोई बाहरी व्यक्ति पांच रुपए में बाहर से बैंक की मुहर बनवा सकता है। इसमें बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं है। पीडि़त की तहरीर पर एसपी अब्दुल हमीद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि आरोपी और संलिप्त लोग जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

रिपोर्टर- सतीश कश्यप

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...