Gaon Connection Logo

चोरी की मोटर साइकिलों के फर्जी कागज़ बनवाकर बेचने वाले पिता-पुत्र को बाराबंकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी पुलिस

बाराबंकी। दो पहिया वाहनों की चोरी कर उनके फर्जी कागज़ात बनवा कर बेचने का गोरखधंधा करने वाले पिता-पुत्र को बाराबंकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया, “चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई चोरियों की बात कबूली है, पुलिस इन वाहनों में मालिकों का पता लगवा रही है।”

सतेंद्र सिंह, पुलिस अधिक्षक, बाराबंकी

बाराबंकी में जल्द कार्यभार संभालने वाले पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह के मुताबिक थाना कोठी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों बरसाती पुत्र बिहारी और राजू पुत्र बरसाती को चोरी की दो मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की दो और मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। दोनों चोर रिश्ते में पिता-पुत्र हैं। पुलिस चोरों के कब्जे से बरामद मोटर साइकिलों के नंबर (यूपी 41-वी-5702, यूपी 32 ओके-4042, स्पलेंडर प्लस यूपी 41 के-3890 और प्रैशन प्रो यूपी 32 वी 6399 ) के आधार पर पुलिस इऩके मालिकों की तलाश कर रही ताकि उन्हें सुपुर्द किया जा सके। पुलिस ने बताया कि पिता-पुत्र चोरी के वाहनों के फर्जी कागज़ बनवाकर कम कीमत पर लोगों को बेचते थे।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...