मैनपुरी। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास कराया है। विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे आरोप लगाकर आलोचनाएं करने में व्यस्त हैं। सरकार की प्राथमिकता पढ़ाई, दवाई और सिंचाई है।
श्रीदेवी मेला एवं ग्राम्य सुधार प्रदर्शनी के कादंबरी रंगमंच पर पंच सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि जनता की शिकायतों की सुनवाई करें। इस बात का खास ख्याल रखें कि जिले का कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत लेकर लखनऊ न पहुंचे। यदि ऐसा होता है तो संबंधित जन प्रतिनिधि की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं। अब किसानों को अपनी जमीनें नीलाम नहीं करनी होंगी। यदि किसी किसान की जमीन अधिगृहीत की जाती है, तो उन्हें वर्तमान दरों के अनुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।
प्रधानों के पेंच कसते हुए सपा मुखिया ने कहा कि गाँव में साफ-सफाई रहे, इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधानों की है। ध्यान रहे, गाँव में शौचालयों का निर्माण कराना ही काम नहीं है। उनका प्रयोग करने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करना होगा। अगर, शौचालय निर्माण में कहीं खामी मिलती है तो प्रधान जिम्मेदार होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि गरीब का बेटा ऊंचे पद पर पहुंचा है। शायद उन्होंने कभी सही देखा नहीं। खुद हम किसान के बेटे हैं और मुख्यमंत्री रहे। स्व. चंद्रशेखर भी किसान के बेटे थे और प्रधानमंत्री बने। विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। बेवजह की आलोचना कर रहे हैं। ऐसे लोगों को अपने पास ही रखना होगा। इस मौके पर सांसद तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव, एमएलसी अरविंद यादव, वंदना यादव, आलोक शाक्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बेरोजगारों ने नारेबाजी की
बीपीएड बेरोजगार संघ के युवाओं ने हाथों में झंडे लहराते हुए सभा के दौरान ही जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। नौकरी की मांग कर रहे बेरोजगारों ने सपा मुखिया से अपना वायदा पूरा करने के लिए कहा। इस पर सपा मुखिया द्वारा नाराजगी जाहिर करते ही हरकत में आए प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों ने बैनर आदि छीन लिए।