नई दिल्ली (भाषा)। राज्यसभा में मंगलवार को नीरज चोपड़ा को बधाई दी गई जिन्होंने हाल में अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था।
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल ने सदन में कहा कि रियो ओलंपिक के लिए जाने वाले 119 खिलाड़ियों के साथ ही नीरज चोपड़ा को भी बधाई दी जानी चाहिए जिन्होंने अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस पर सदस्यों ने मेजें थपथपाकर नीरज को बधाई दी।
हरियाणा के पानीपत जिले से ताल्लुक रखने वाले 18 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने हाल में पोलैंड में आयोजित IAAF वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में भाला फेंक में नया विश्व कीर्तिमान बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया था। भाला फेंक में पुराना विश्व रिकॉर्ड 84.69 मीटर का था। नीरज ने 86.48 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।