भारत की विकास दर 2016-17 में 7.5% रहने की उम्मीद: मूडीज़

India

नई दिल्ली (भाषा)। रेटिंग एजेंसी मूडीज़ के मुताबिक़ भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर मौजूदा और अगले वित्तीय साल में 7.5% रहने की उम्मीद है। 

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि ये वृद्धि मुख्य तौर पर बढ़ती खपत की वजह से होगी। एजेंसी ने कहा है कि गतिविधि बरकरार रखने के लिए निजी निवेश में लगातार सुधार की जरूरत होगी।

मूडीज ने कहा कि 2015-16 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रही और निजी निवेश कमजोर रहा। मूडीज ने वैश्विक परिदृश्य 2016-17 रिपोर्ट में कहा, ‘भारत को जिंसों के शुद्ध आयातक के तौर पर कीमत में गिरावट से फायदा हुआ और वृद्धि बढ़ती खपत से प्रेरित होगी। हालांकि वृद्धि बरकरार रखने के लिए घरेलू निजी निवेश में सतत सुधार की जरूरत होगी।’ रिपोर्ट में कहा गया कि 2016-17 में वृद्धि थोड़ी बढ़कर 7.5 प्रतिशत होगी जो 2015 में 7.3 प्रतिशत थी।

मूडीज़ ने कहा कि वस्तु व्यापार में अपेक्षाकृत हल्की भागीदारी और शुद्ध जिंस आयातक देश होने के कारण भारत की अर्थव्यवस्था बाहरी आर्थिक गड़बड़ियों से महफूज़ है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts