भारत में हर घंटे होती है सात माताओं की मौत: सर्वे

India

नई दिल्ली (भाषा)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में तकरीबन पांच महिलाओं की प्रति घंटे बच्चे के जन्म के दौरान पैदा होने वाली जटिलताओं के कारण मौत हो जाती है। मौत के लिए जिम्मेदार कारणों में भारी मात्रा में रक्त स्राव होना सबसे बड़ा कारक है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार तकरीबन 45,000 माताएं भारत में हर साल बच्चे के जन्म से जुड़े कारणों की वजह से मरती हैं। वैश्विक रूप में होने वाली इस तरह की मौत का यह 17 फीसदी हिस्सा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मातृ मृत्यु का बड़ा कारण पोस्ट पार्टम हेमरेज (पीपीएच) है, जिसे अक्सर बच्चे के जन्म के पहले 24 घंटे के भीतर 500 से 1000 एमएल से अधिक रक्तस्राव के रूप में परिभाषित किया जाता है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts