लखनऊ। जिले के कुनौरा गाँव में स्थित भारतीय ग्रामीण विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गाँव कनेक्शन की ‘स्वयं प्रोजेक्ट टीम’ के साथ शुक्रवार को अपने विचार और समस्याएं साझा कीं।
इस दौरान देवरा गाँव निवासी छात्र शिखर मिश्रा ने अपने गाँव में बिजली की दिक्कत की बड़ी समस्या बताई। वहीं बाराबंकी जिले के सुलेमाबाद में रहने वाली गोल्डी सिंह (कक्षा-12) ने कहा कि गाँव के हैंडपंप खराब हैं, पानी की काफी दिक्कत है।
वहीं कुनौरा गाँव के हरिओम (कक्षा-8) ने आसपास के कस्बों में बिकने वाली शराब पर कि बिक्री बंद करने का मुद्दा उठाया जबकि कई गाँवों की लड़कियों ने खुले में शौच को बड़ी समस्या बताई। स्कूल के आधा दर्जन से ज्यादा अब गाँव कनेक्शन के छात्र पत्रकार बनेंगे और अपने आसपास की समस्याएं उठाएंगे।