शाहजहांपुर। आम आदमी बीमा योजना में 18 से 59 वर्ष के भूमिहीन ग्रामीण परिवारों के मुखिया को उत्तर प्रदेश सरकार भारतीय जीवन निगम के माध्यम से नि:शुल्क बीमा कर रही है।
योजना में बीमित परिवार के मुखिया की सामान्य मृत्यु पर 30 हजार रुपए व दुर्घटना में मृत्यु पर 75 हजार रुपए की बीमा धनराशि दी जा जाती हैं। इसके लिए ग्रामीण अपने क्षेत्र की तहसील पर अपना प्रर्थना पत्र जमा करके इसका लाभ ले सकते हैं।
इस बारे में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एमएन उपाध्याय ने बताया, ”ऐसे ग्रामीण भूमिहीन परिवारों के मुखिया, जो अब तक बीमित नहीं हुए हैं वो अपना प्रार्थना पत्र/आवेदन सम्बन्धित तहसील/जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते हैं। इसी प्रकार बीमित परिवार के मुखिया की सामान्य/दुर्घटना में हुई मृत्यु का दावा भी सम्बन्घित तहसीलदार को किया जा सकता है।
इस योजना में भूमिहीन लोगों का बीमा करवाने के अलावा बीमित परिवारो के कक्षा-9 से 12 तक अध्य्यनरत छात्रों को 100 रू प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति भी दी जाती है।
रिपोर्टर – अर्जुन श्रीवास्तव