बजट 2016: क्या हुआ सस्ता

India

नई दिल्ली। आम बजट में इस साल जिन चीज़ों को सस्ता किया गया है उससे आम आदमी को कोई ख़ास फायदा नहीं होने वाला। जनता को सिर्फ एचआरए और होमलोन में दी गई टैक्स छूट से थोड़ी राहत मिलेगी।    

-50 लाख तक के मकान पर ब्याज में 50,000 तक की छूट

-5 लाख तक की आय पर 3000 रुपये की छूट

-घर के किराए पर कर में छूट दी जाएगी

-5 लाख की आय पर एचआरए में छूट 24,000 से बढ़ाकर 60,000 रुपये की गई

-35 लाख के होन लोन पर टैक्स में 50 हजार की छूट

-विकलांगों के सहायक उपकरण सस्ते होंगे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts