छात्रा की पानी की बोतल में मिलाया गया फिनायल, अस्पताल में भर्ती

India

लखनऊ। शहर के एक स्कूल में बुधवार फिर एक छात्रा दुर्घटना की शिकार बनी। विकास नगर स्थित सेंट फेडलेस स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा की पानी की बोतल में किसी ने फिनायल मिला दिया। पानी पीने के बाद छात्रा बेहोश हो गयी जिसको आनन-फानन में ट्रामा सेंटर भेजा गया। छात्रा के बैग में आपत्तिजनक सामग्री भी पायी गयी। स्कूल के अन्य बच्चों के अनुसार किसी बच्चे ने छात्रा को परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा किया है। तो वहीं दूसरी ओर स्कूल के शिक्षक इस बारे में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।

एसओ विकासनगर ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने मामले की जानकारी दी है, लेकिन कोई तहरीर नहीं दी है। उन्होंने कहा कि छात्रा के फिनायल पीने की बात सही है लेकिन छात्रा को किसी ने जबरदस्ती फिनायल पिलाया या उसने खुद पिया, ये अभी साफ नहीं हुआ है। फिलहाल छात्रा पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पीटर विजय मिंज को कई बार फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करने की जहमत नहीं की। 

गाँव कनेक्शन संवाददाता

Recent Posts



More Posts

popular Posts