Gaon Connection Logo

भाजपा ने चमेल सिंह के परिजनों का मुआवजा देने की मांग की

मुआवजा

जम्मू (भाषा)। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में पाकिस्तान की जेल में जान गंवाने वाले, जम्मू के नागरिक चमेल सिंह को 10 लाख रुपए का मुआवजा और उसे शहीद का दर्जा देने की मांग दोहराई।

चमेल सिंह की वर्ष 2013 में पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में मौत हो गई थी। भाजपा का कहना है कि सरकार से लंबे समय से चमेल सिंह के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है। भाजपा के विधायक सत शर्मा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में जान गंवाने वाले चमेल सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा और उसे शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग बार-बार की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

मैं सरकार से चमेल सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा और चमेल सिंह को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहा हूं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया। 

सत शर्मा, भाजपा के विधायक

परिजनों के मुताबिक, जम्मू के अखनूर निवासी चमेल सिंह वर्ष 2008 में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब अपने खेतों में काम करने के दौरान लापता हो गये था। बाद में पता चला कि पाकिस्तान ने उन्हें जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। जब उनकी सजा पूरी होने वाली थी, तब पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में उनकी मौत हो गयी। ऐसी खबरें आई थीं कि मौत से दो दिन पहले जेल के कर्मचारियों ने उन्हें बेहद निर्ममता से पीटा था। पाकिस्तान ने उनकी मौत के दो माह से ज्यादा समय के बाद सिंह के शव को भारतीय अधिकारियों को सौंपा था।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...