नई दिल्ली (भाषा)। लोकसभा में कांग्रेस के एक सदस्य ने चीन द्वारा अपने क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपरी हिस्से पर बांध बनाने का मुद्दा उठाया और इसके कारण भारत के ढलान वाले अरुणाचल प्रदेश और असम में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात के लिए समझौता करने की पहल करने की मांग की।
शून्यकाल में कांग्रेस के निनांग एरिंग ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि चीन अपने इलाके में शियांग नदी पर बांध बना रहा है। यह ब्रह्मपुत्र नदी का ऊपरी इलाका है और भारत में यह अरुणाचल प्रदेश और असम में ढलान वाले क्षेत्र में आती है। इसके कारण इन दोनों प्रदेशों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने से तिब्बत में भी लोग परेशान हैं और इसे रोकने की मांग उठ रही है। कांग्रेस सदस्य ने कहा कि चीन के साथ कोई जल सहयोग समझौता नहीं हुआ है। चीन आगे भी कुछ और बांध बनाना चाहता है। एरिंग ने कहा कि गोवा में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होने वाला है। ऐसे में हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आग्रह करते हैं कि इस विषय को उठायें ताकि समस्या से निजात पायी जा सके।