गाँव कनेक्शन नेटवर्क
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड में नज़र आ रही हैं।
प्रियंका की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से उन्हें जिम्मी फेलन ने अपने शो ‘द टुनाइट शो’ में बुलाकर चिकन खाने की चुनौती दे डाली। प्रियंका ने चुनौती मंजूर की और चिकन खाने के मामले में जिम्मी फेलन को भी पछाड़ दिया। हालांकि जिम्मी को इस बात की ज़रा भी उम्मीद नहीं थी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
टीवी शो ‘द क्वांटिको’ में अपने शानदार अदाकारी की बदौलत वह सुर्खियों में है। अब वो हॉलीवुड मूवी ‘बेवॉच’ साइन कर उसकी शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही पिछले दिनों ऑस्कर में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराकर प्रियंका ने खूब सुर्खियां बटोरी।