चुनाव आयोग की टीमों ने जब्त किए पांच राज्यों में 178 करोड़ रुपये

India

नई दिल्ली (भाषा)। चुनाव आयोग ने कहा है कि चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव में उसकी निगरानी टीमों ने 178 करोड़ रुपये जब्त किए। इनमें 54 करोड़ रुपये सत्यापन की प्रक्रिया के बाद छोड़ दिए गए।

तमिलनाडु में सबसे अधिक नगदी जब्त की गई है। आयोग के अनुसार राज्य में 112.89 करोड़ रुपये जब्त किए गए। इनमें 46.80 करोड़ रुपये का सही मकसद पाए जाने के बाद वह धन वापस कर दिया गया। आयोग की टीमों ने केरल में 24.66 करोड़ रुपये जब्त किए जिनमें से 1.67 करोड़ रुपये सत्यापन की प्रक्रिया के बाद छोड़ दिए गए।

पुड्डुचेरी में 7.47 करोड़ रुपये जब्त किए गए जिनमें से 4.35 करोड़ रुपये छोड़ दिए गए। पश्चिम बंगाल में 20.75 करोड़ रुपये जब्त किए गए जिनमें से 4.67 करोड़ रुपये का मकसद सही पाया गया। इसी तरह असम में 12.33 करोड़ रुपये जब्त किए गए जिनमें से 5.42 करोड़ रुपये सत्यापन के बाद वैध पाए जाने पर वापस लौटा दिए गए।

Recent Posts



More Posts

popular Posts