लखनऊ। पंचायत
चुनाव के चौथे चरण में प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में हिंसा व सांप्रदायिक तनाव के
चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है।
आयोग ने प्रतापगढ़
के डीएम अमृत त्रिपाठी, एसपी सुनील
सक्सेना, डीएसपी कुंडा कवींद्र
नारायण मिश्र, एसडीएम कुंडा एके
श्रीवास्तव और संग्रामगढ़ के थानाध्यक्ष सभाजीत मिश्र को निलंबित करने की मुख्य सचिव
से संस्तुति की है।
इन अधिकारियों पर
निष्पक्ष चुनाव करा पाने में असफल होने का आरोप लगा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त
एसके अग्रवाल ने 13 दिसंबर को
मतगणना से पहले नए डीएम और एसपी नियुक्त करने के लिये निर्देश दिया है और नई
नियुक्ति तक डीआइजी व कमिश्नर को जिले का दायित्व सौंपने की हिदायत दी है।
प्रतापगढ़ के
कुंडा क्षेत्र में बुधवार को मतदान के दौरान उपद्रव हुआ। दो बूथों पर मतपेटियां
लूटी गईं। बंछदामऊ में मारपीट के बाद त्वरित कार्रवाई नहीं होने से सांप्रदायिक
तनाव हो गया। दो संप्रदाय के बीच मारपीट और फायरिंग हुई। एक प्रत्याशी की जीप जला
दी गई और फायरिग में एक सिपाही घायल हो गया।