दबंग नेता हड़प रहे हैं गरीबों की ज़मीन

India

लखनऊ (मलिहाबाद)। क्षेत्रीय विधायक व नेताओं द्वारा गरीबों की जमीनों पर किये गये अवैध कब्जों को हटवाने एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर भाजपा सांसद कौशल किशोर की पत्नी जयदेवी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाइयों ने थाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।

धरने को सम्बोधित करते हुए सांसद पत्नी जयदेवी ने कहा कि क्षेत्र के सपा विधायक व उनके समर्थक दबंगई के चलते सरकारी व गरीबों की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं।विधायक द्वारा एकत्र की गयी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए।  

ग्राम मलखापुर निवासी रामकुमार यादव की हत्या में शामिल रहे ग्राम जौरिया के प्रधान वीरेन्द्र यादव को मुख्य अभियुक्त बनाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये। इसके अलावा नौ  एक कन्टेनर की टक्कर से घायल कुमारी कोमल अस्पताल में जिन्दगी व मौत से जूझ रही है। जबकि  पुलिस ने इस कन्टेनर को पकड़कर उसे छोड़ दिया। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts