लखनऊ। प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक की तैनाती पर बवाल उस समय और बढ़ गया जब सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में तैनाती को लेकर याचिका दायर कर दी।
अधिवक्ता अशोक पांडेय के जरिए दायर हुई याचिका में आरोप लगाया गया है कि यूपी में जावीद अहमद से वरिष्ठ 13 अधिकारी हैं तो उन्हें क्यों डीजीपी बनाया गया। याचिका में ये भी बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक की तैनाती में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रकाश सिंह बनाम भारत सरकार मामले में दी गई विधि व्यवस्था का भी उल्लंघन किया गया है। याचिका में उन्हें पुलिस महानिदेशक पद का हकदार न होने की बात कही गई है। याचिका ने उन्हें पद से हटाने की मांग की है। कल इस मामले पर सुनवाई होने की संभावना है। नए डीजीपी के नाम की घोषणा होते ही ये बात चर्चा में आ गई थी कि आखिर 13 वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार करके जावीद को क्यों पुलिस महानिदेशक पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।