देश के सबसे बूढ़े शेर की मौत, जाने इससे जुड़ी ख़ास बातें

India

भोपाल (भाषा)। भोपाल के वन बिहार राष्ट्रीय उद्यान के रेस्क्यू सेंटर में रखे गये देश के सबसे बूढ़ा शेर (28 वर्षीय) रामू की सोमवार रात मौत हो गई। रामू के पिछले दोनों पैर आंशिक रुप से लकवा ग्रस्त थे।

आधिकारिक तौर पर बताया गया कि रामू का वन्य (प्राणी चिकित्सकों द्वारा विषय) विशेषज्ञों के सुझाव के अनुसार समुचित इलाज किया जा रहा था, लेकिन वृद्धावस्था के कारण उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार रामू की मृत्यु वृद्धावस्था के कारण आंतरिक अंगों के काम न करने और कमजोरी से हुई है।

रामू से जुड़ी खास बातें

  • शेर की औसत आयु 15 वर्ष की होती है जबकि रामू की आयु लगभग 28 वर्ष हो चुकी थी।
  •  रामू को अक्टूबर, 2006 में 18 वर्ष की आयु में राजमहल सर्कस, कोरबा से लाया गया था।

Recent Posts



More Posts

popular Posts