Gaon Connection Logo

दोबारा नहीं होगा जाट आंदोलन: राजनाथ सिंह

India

नई दिल्ली (भाषा)। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जाट आंदोलन के दोबारा शुरू होने की आशंका को खारिज किया है। गृहमंत्री ने कहा कि इस समस्या का कोई हल ज़रूर निकाल लिया जाएगा। राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की और हालात का जायज़ा लिया। गृह मंत्री ने कहा, ‘मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात की है। किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुझे विश्वास है कि इसका कोई समाधान निकाल लिया जायेगा।’ जाटों ने राज्य सरकार को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए 72 घंटे की समयसीमा तय की थी। उन्होंने कहा कि वो आगे की रणनीति के बारे में हरियाणा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से बैठक के बाद फैसला करेंगे।

बहरहाल, आंदोलन की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने संवेदनशील ज़िलों में अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस को तैनात किया गया है। राज्य में लोगों में भरोसा कायम करने के लिए कई जगहों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। केंद्र ने राज्य के लिए 8,000 अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भेजा है और इन्हें रोहतक, झज्जर जैसे संवेदनशील ज़िलों में तैनात किया जाएगा।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...