दुनिया के तीन टूरिस्ट हब कश्मीर, इस्तांबुल और नीस में रेड अलर्ट

India

गाँव कनेक्शन नेटवर्क। इस वक्त दुनिया के तीन बड़े टूरिज्म स्पाट के हालात ठीक नहीं हैं। भारत में कश्मीर, तुर्की में इस्तांबुल और फ्रांस का नीस शहर। इन तीनों मुल्कों में मचे पर घमासान से ना सिर्फ लोगों में दहशत है बल्कि यहां के टूरिज्म बिजनेस पर खासा असर पड़ा है। 

नीस पर आतंकी हमले के बाद दुख की घड़ी में साथ देने के लिए फ्रांस ने भारत को शुक्रिया कहा है। फ्रांस ने कहा कि जो लोग ”हत्या, घृणा और कट्टरपंथ’ का संदेश फैला रहे हैं उनके खिलाफ वो भारत के साथ मिलकर लड़ेगा।”

तुर्की में सेना की तख्तापलट की कोशिश में 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कश्मीर घाटी में सेना और स्थानीय लोगों में छड़प के चलते अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि नीस के आतंकी हमले में 84 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts