दुनिया की सबसे उम्रदराज बिल्ली स्कूटर की मौत

India

मैंसफील्ड (एपी)। दुनिया की सबसे उम्रदराज बिल्ली स्कूटर की 30 साल की उम्र में मौत हो गयी। स्यामीज कैट नस्ल की इस बिल्ली को हाल में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित बिल्ली बताया था।

फोर्ट वर्थ स्टार टेलीग्राम अखबार की खबर के अनुसार स्कूटर 26 मार्च को 30 साल की हुई थी। हालांकि टेक्सास के मैंसफील्ड में रहने वाले उसके मालिक गेल फ्लाइड ने कहा कि आठ अप्रैल को जब गिनीज ने स्कूटर को यह उपाधि दी तब उसकी मौत हो चुकी थी।

मैंसफील्ड की एक पशु चिकित्सक डॉ ट्रिसिया लैटीमर ने कहा कि स्कूटर ने इंसानों के 136 सालों जितना जीवन जिया।

हालांकि स्कूटर गिनीज बुक में शामिल अब तक की सबसे उम्रदराज बिल्ली नहीं थी। यह खिताब टेक्सास की ही एक दूसरी बिल्ली के नाम है जो 38 साल तक जिंदा रही थी।

Recent Posts



More Posts

popular Posts